गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच निकली शोभायात्रा, गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन शुक्रवार शाम को हुआ। नारायण पंडित के द्वारा 10 दिन पूजा अर्चना की गई। भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन रानोराव तालाब में किया गया। कस्बे के रोड़ा रोड़ स्थित विद्या भवन स्कूल के पास श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के तत्वाधान में स्थापित गणेश प्रतिमा को एक सज्जे धज्जे रथ में सवार करके धर्म प्रेमी भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच शोभायात्रा शुरू हुई जो पंचारिया चौक, मरोठी चौक, महावीर चौक, भूरा चौक होते हुए रानोराव तालाब पर पहुंची जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कस्बे के दर्जनों घरों में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु डीजे की धुन पर भगवान गणेश की प्रतिमा को हाथों में लिए हुए चल रहे थे और हाथों में रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को अनंत चतुर्दशी की बधाई दे रहे थे।nn

नोखा में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में युवतियां
nnइस दौरान डॉ सीताराम पंचारिया, रेवंतमल पंचारिया, घनश्याम उपाध्याय, सीताराम उपाध्याय, लालचंद पंचारिया, देवेंद्र, राकेश, सुमित उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, सुमित भादु, मनीष, शुभम, मोहित, महेश कुमार, विकास, राजकुमार, रामकिशन, पूनम पंचारिया और महिलाएं व युवतियों सहित समस्त मोहल्ले वासियों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page