राजकीय कन्या कॉलेज भवन निर्माण के लिए एमओयू साइन: मांगीलाल बागड़ी चैरिटी ट्रस्ट बनाएगी महाविद्यालय की बिल्डिंग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में स्व. मांगीलाल जी बागड़ी के बेटे जगदीश प्रसाद बागड़ी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा के भवन निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। भवन का निर्माण मांगीलाल बागड़ी चैरिटी ट्रस्ट द्वारा गीता देवी बागड़ी की स्मृति में करवाया जाएगा।n

राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त होने पर राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा का नाम गीता देवी बागड़ी राजकीय कन्या महाविद्यालय , नोखा रखा जाएगा। एमओयू पर प्रथम पक्ष पर जगदीश प्रसाद बागड़ी प्रधान ट्रस्टी एवं द्वितीय पक्ष के तौर पर आयुक्त कॉलेज शिक्षा द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने अपने हस्ताक्षर कर एमओयू प्रक्रिया पूर्ण की।

n

अनवर अली निर्बाण एवं सत्य नारायण तोषनीवाल ने प्रथम पक्ष के गवाह बने तथा डॉ. सत्य नारायण राजपुरोहित व डॉ. प्रकाशचंद्र आचार्य द्वितीय पक्ष के गवाह बने। कन्या कॉलेज को आवंटित हुई 20235 वर्ग मीटर (5 एकड़ ) में से 26000 वर्ग फीट पर भामाशाह द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नक्शे के अनुसार भव्य भवन निर्माण करवाया जाएगा।

n

भवन में सेठ मांगीलाल जी बागड़ी एवं उनकी धर्मपत्नी गीता देवी बागड़ी का स्टेच्यू भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर महावीर मालाणी, राजाराम बिश्नोई, नोटेरी भंवरसिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page