रिक्त पदों को भरने की मांग: कड़ी धूप में काकड़ा में धरना तीसरे दिन भी जारी, शिक्षा अधिकारियों ने नहीं ली सुध
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के काकड़ा गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय बालिका उमावि में शिक्षकों की कमी के चलते गुस्साये छात्राओं का तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।n
छात्राओं की मांग है कि काकड़ा गांव में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय काकड़ा को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रूपान्तरित करने के लिए तथा रिक्त शैक्षिक पदों पर पद स्थापन किया जाए, जिसके लिए छात्र व छात्राओं व समस्त ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन व तालाबंदी को आज तीसरा दिन होने पर भी राजस्थान सरकार का कोई अधिकारी बच्चियों की सुद्ध लेने के लिए नहीं पहूंचे।
nn
n
देहात कांग्रेस प्रवक्ता नोखा श्रीराम डेलू काकड़ा ने बताया कि रामप्रताप डेलू, श्याम सुन्दर डूडी, राधेश्याम डेलू, देवकरण पारीक, अनिल डेलू सहित सभी ग्रामीण युवा शक्ति उपस्थित रही। ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञात रहे विद्यालय में 399 छात्राऐं अध्ययनरत है विद्यालय में 15 अध्यापकों के पद भी रिक्त है।
n
छात्राएं तख्तियां लेकर कर रही नारेबाजी: शनिवार को धूप अधिक होने पर भी विद्यालय के बाहर टेंट लगाकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही है। जो स्कूल समय तक चलता रहा। इस दौरान विद्यार्थियों में हाथों में राजस्थान सरकार के हाय हाय, रिक्त पदों की पूर्ति करों व बालिका विद्यालय हिन्दी माध्यम में रहनी चाहिए आदि नारों की तख्तियां हाथों में लिए बैठी।