छात्राओं ने चार दिन से दिया स्कूल के बाहर धरना: शिक्षकों के 15 रिक्त पदों को भरने की मांग, शिक्षा विभाग नहीं ले रहा है कोई सुध
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के काकड़ा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को शिक्षकों की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। स्कूल में शिक्षकों के करीब 15 पद रिक्त है। वहीं छात्राएं विद्यालय को राजकीय बालिका विद्यालय में रूपान्तरित करने व रिक्त पदों को भरने को लेकर पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों में रोष बना हुआ है।n
बता दें कि वर्तमान में इस विद्यालय में 399 विद्यार्थियों का नामांकन है। शिक्षा विभाग की अनदेखी से विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है। अब तक शिक्षा विभाग ने कोई सुध नहीं ली है।
n
भविष्य के साथ खिलवाड़
n
इस दौरान देहात कांग्रेस प्रवक्ता श्रीराम डेलू ने रामप्रताप डेलू, श्यामसुन्दर डूडी, राधेश्याम डेलू, पवन पारीक, नंद किशोर डूडी, मनोज रामावत, अनिल डेलू, सहित ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे व बताया कि ग्रामीण युवा शक्ति सहित बालिकाओं के भविष्य के लिए सब एकजुट है। सरकार को छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
n
ये है मामलाnसरकार ने काकड़ा की बालिका स्कूल को अंग्रेजी माध्यम की स्कूल में रूपांतरित करने के आदेश जारी कर दिए। ऐसे में इतने दिन हिन्दी माध्यम पढ़ी बालिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व छात्राएं भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने में रूचि नहीं दिखा रही है। वहीं स्कूल में 15 पद शिक्षकों के रिक्त भी पड़े है। जिससे छात्राओं में रोष है व चार दिन से स्कूल के आगे टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रही है।