17 सितंबर को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन: विधायक ने बैनर का किया विमोचन, युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अखिल भारतीय युवक परिषद के निर्देशन में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन 17 सितम्बर को पूरे देश ओर विदेश में किया रहा है। जिसमें 2000 प्लस शिविर के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।n
जिसको लेकर सोमवार सुबह 10 बजे नोखा के युवक परिषद जोरावरपुरा द्वारा भी विधायक बिहारी लाल बिश्नोई से रक्तदान शिविर बैनर का विमोचन करवाया गया। विधायक ने युवक परिषद की प्रशंसा करते हुआ कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं आपका दिया हुआ ये रक्तदान किसी की जीवन बचा सकता है। 17 सितम्बर को देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री का जन्म दिवस भी है, इस लिए सभी को इस पुनीत कार्य मे भागीदार बनना है और तेरापंथ भवन जोरावरपुरा में आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाए।
n
पार्षद देवकिशन चांडक ने कहा कि रक्तदान के इस महा कुम्भ में सभी को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना है। बता दें कि सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन का रिकॉर्ड भी अखिल भारतीय युवक परिषद का नाम गिनीज बूक रिकॉर्ड में दर्ज है।
n
ये रहे मौजूद
n
इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद जोरावरपुरा के अध्यक्ष सुरेंद्र बुच्चा, मंत्री राजेश छाजेड़, कोषाध्यक्ष सुनील मरोठी, अरिहंत बुच्चा, मनीष बुच्चा, कमल बुच्चा, पवन बैद, प्रदीप कोचर आदि मौजूद रहे।