सहकारी समिति चुनाव: समिति के सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन, ग्रामीणों ने निभाई अहम भूमिका
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान कॉपरेटिव सोसायटी चुनाव के तहत नोखागांव ग्राम सेवा सहकारी समिति नामांकन के दिन सोमवार को 12 वार्डों में सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। व्यवस्थापक हितेश यादव ने बताया कि वार्ड 1 से रिछपाल सिंह राठौड़, वार्ड 2 से अनुसूचित जाति से पाबूराम मेघवाल, वार्ड 3 से ओमप्रकाश जाट, वार्ड 4 से रामलाल कूकना, वार्ड 5 से लिच्छुराम गोदारा, वार्ड 6 से महिला वर्ग से विमला देवी, वार्ड 7 से नत्थूसिंह, वार्ड 8 से हरिसिंह, वार्ड 9 से बिरजाराम, वार्ड 10 से देवीलाल, वार्ड 11 महिला वर्ग से सरोज देवी, वार्ड 12 मनोज लुणावत निर्विरोध निर्वाचित हुए।n
इस अवसर पर नोखागांव के पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़, हिंयादेसर सरपंच मोडाराम जाट, मुरली गोदारा, लालूराम गोदारा, भंवरलाल भाम्भू, पूनम ढाका, गोपाल गोदारा, पन्नालाल दाधीच, चंपालाल पंचारिया, जगदीश बिश्नोई, छगनलाल गोदारा, गणेश मेघवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने निर्विरोध निर्वाचन में सहयोग किया। निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार वर्मा, व्यवस्थापक हितेश यादव एवं पुलिस प्रशासन व्यवस्था में जुटे रहे।