समझौता लागू करने की मांग: राजस्व सेवा परिषद ने काली पट्टी बांध कर विधायक को दिया ज्ञापन, जताया विरोध

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्व सेवा परिषद नोखा के सदस्यों ने मंगलवार को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई से मुलाकात कर राजस्व विभाग के आला अधिकारियों और राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के मध्य हुए ऐतिहासिक समझौते को लागू करने की मांग की।n

राज्य सरकार की ओर से विभाग के कार्मिकों से संबंधित पत्रावलियां और प्रशासनिक स्वीकृति पर वित्तिय स्वीकृति दिलाने की मांगों को लेकर विधायक बिश्नोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के पदों का केडर रिव्यू कर नवीन पद सृजन करें और साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 की रेगुलर डी.पी.सी. करें, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित घोषित करें एव नायब तहसीलदार के पद शतप्रतिशत पदोन्नति से भरें जावें एवं विभिन्न प्रकार के बहुआयामी भत्ते स्वीकृत करने की मांग की गई।

n

ज्ञापन में बताया गया कि राजस्व विभाग के आला अधिकारियों और राजस्व सेवा परिषद के मध्य हुए समझौते की पूरी क्रियान्विती 11 माह व्यतित होने के बावजूद नहीं होने से लगातार उपेक्षा से प्रदेश भर में हर एक राजस्व कार्मिक व अधिकारी व्यथित हैं, जिससे प्रदेश भर में सभी अधिकारी व कार्मिकों का सब जवाब दे चुका है।

n

ज्ञापन में बताया गया कि सात दिवस में कार्रवाई नहीं की गई तो सविनय अवज्ञा पूर्वक पेन डाउन, अनिश्चित कालिन कार्य बहिष्कार किया जा सकता है। मंगलवार को तहसील कार्यालय नोखा के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, 11 भू अभिलेख निरीक्षकों एवं 28 राजस्व पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।

n

इस दौरान नोखा तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, नायब तहसीलदार नरसिंह, आफिस कानूनगों रामेश्वरलाल पुनिया, अतिरिक्त आफिस कानूनगों धनराज मेघवाल, भू अभिलेख निरीक्षक शिव कुलरिया, महेन्द्र पारीक, रामेश्वरलाल प्रजापत, केशरदेवी, नरसीराम कुमावत, पटवारी मुन्नीराम गोदारा, भगवत लुहार, सुभाष चन्द्र देहडू, हरीकिशन गोदारा, कुशालराम डूडी, रेवन्तदान चारण, रामदयाल सियाग, गोपालराम कुम्हार आदि उपस्थित थे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page