नोखा स्थापना दिवस: पालिका ने शुरू की तैयारियां, कवि सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा शहर का 95 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नगरपालिका की ओर से इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्थापना दिवस पर पालिका कार्यालय, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थानाें आदि पर रोशनी की जाएगी।n
पालिका की ओर से 20 सितंबर की रात को राजकीय भट्ट स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि कवि सम्मलेन में राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सतन, वीर रस के प्रख्यात कवि विनीत चौहान, कविता तिवाड़ी, हास्य रस के कवि तेजनारायण बैचेन, शम्भू शिखर, बलवंत बल्लू और बाबू बंजारा प्रस्तुति देंगे।
n
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पालिका अध्यक्ष कक्ष में पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर पालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, उपाध्यक्ष निर्मल भुरा, पार्षद जगदीश मांझू , अंकित तोषनीवाल, ईश्वर चंद दुग्गड़, गंगाराम, सुशील शर्मा, पालिका अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजूराम जाट, वरिष्ठ सहायक अशोक शर्मा, श्रवण सिंह सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें।