मुकाम मेले की तैयारियों का जायजा: कलेक्टर और SP ने पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के साथ मुकाम मेले की तैयारियों के संबंध में मेला स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और प्रबंधन कमेटी सदस्यों के साथ बैठक ली। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुकाम में 23 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।n
उन्होंने समराथल धोरा, समाधि स्थल, हेलीपेड, पार्किंग, सभा स्थल तथा संपर्क मार्गों का अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुकाम मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पेयजल, आवाजाही, पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाए। दर्शनार्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, जाम की स्थिति ना बने, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बिजली, पानी और चिकित्सा विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को मेले के दौरान यहां कैंप करने और इन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
n
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के अधिकारी मेला स्थल पर नियमित गश्त करें और मेले के दौरान शराब का विक्रय नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, सीओ भवानीसिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, बिश्नोई महासभा के महासचिव रुपाराम, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, ओमप्रकाश भादू और कार्यालय सचिव हनुमान दिलोईया, सोहन लाल बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे।