जल संरक्षण को लेकर स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली रैली: सरपंच ने कहा-जल जीवन मिशन के तहत लोगों को हर घर पानी के नल लगाए जाएंगे
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ग्राम पंचायत साधुना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण पर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा शहनाज बानो ने प्रथम तथा निरमा भांभू ने द्वितीय तथा रामचंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिसको विद्यालय के प्राचार्य सोनिया कुमारी प्रजापत व स्टूडेंट रिलीफ सोसाइटी के भंवरलाल ने प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया।n
जल स्वस्थ अभियान के तहत रैली निकाली गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कक्कू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व काहिरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जल संरक्षण पर प्रतियोगता व रैली का आयोजन किया गया तथा जल व स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। जिसमें सरपंच कोयली देवी ने लोगों को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों को हर घर पानी के नल लगाए जाएंगे। आईएसए भंवरलाल ने जल ही जीवन पर विस्तार से जानकारी दी तथा लोगो को जन सहयोग करने की अपील की।