नोखा में भीड़ ने करवाया बाजार बन्द, पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। प्रदेशभर में लंपी बीमारी के प्रति सरकारी उदासीनता के खिलाफ राजस्थान बंद का असर नोखा में देखने को मिला। नोखा में गोवंश के समर्थन में युवा भीड़ ने बाजार बंद करवाया। स्कूल सहित सभी शैक्षिक संस्थान खुले रहे। सुबह-सुबह काफी व्यापारियों ने दुकानें खुली रखी, जिसे बंद करवाने सैकड़ों युवाओं की भीड़ पहुंची व दुकानें बंद करवाई। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की।n
n
n
ऐसे में लोगों को सामान खरीदने में काफी परेशानी हुई। वहीं परचून की दुकानें भी दोपहर एक बजे तक बंद थी। मुख्य बाजार में अन्य दुकानों के ताले सुबह से नहीं खुले। ग्रामीण क्षेत्र से बाजार खरीदारी करने आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। बिना किसी संगठन के आह्वान पर बन्द होने के कारण दुकानदारों में असमंजस की स्थिति भी पूरे दिन बनी रही। युवाओं की भीड़ के आगे दुकानदार बेबस नजर आए।
nn
n
n
यहां रहा बंद
n
नोखा का घंटाघर, सदर बाजार, जैन चौक, लाहोटी चोक, लखारा चौक, भूतड़ा कोल्हू सहित मुख्य बाजार दोपहर में पूर्ण बंद रहा। हालांकि सुबह-सुबह शुरुआत में मिलाजुला असर देखने को मिला था।