मृतक के पिता ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला करवाया दर्ज: रासीसर रोही में कुंड में मिला युवक का शव, दुर्गंध के कारण पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के रासीसर गांव के एक खेत में बने कुंड में सड़ी गली अवस्था में एक युवक शव मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त रासीसर निवासी अशोक बिश्नोई (39) के रूप में की है।nnगुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की काश्तकार सुखराम खेत संभालने गया तो उसे खेत में बने कुंड से दुर्गंध आई तो कुंड के समीप जाकर देखा तो कुंड के दरवाजे पर बहुत सारी मखियां भिनभिना रही थी, उसने पास जाकर देखा तो कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची व शव को कुंड से निकाला। शव के पास मिले मोबाइल व आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की गई। घटना स्थल का नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा व थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने मौका मुआयना किया।nnथानाधिकारी जांगिड़ ने बताया कि शव को बागड़ी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता ने मृतक अशोक की पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर लिया है।nnकुंड की छत तोड़कर निकाला शवnnशव पानी से फुल जाने के कारण शव कुंड के गेट से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिस कारण पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कुंड की छत को तुड़वाया। उसके बाद शव को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस को पानी की बोतल भी मिली है।nnपुलिस ने निभाया मानव धर्मnnघटना स्थल पर पुलिस ने कुछ लोगों को शव को निकालने के लिए बुलाया था। वहीं कुंड से आ रही दुर्गंध के बाद लोगों ने शव को निकालन के लिए मना कर दिया इसके बाद पुलिस ने इलाके क कुछ लोगों को पैसे देने की बात कह कर बुलाया व खुद साथ में मदद कर कुंड से शव को बाहर निकाला जहां पुलिस ने शव को क प्लास्टिक में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए बागड़ी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां पर भी वाहन से को उतारने में उन्हें कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।