लंपी वायरस का प्रकोप:44 दिन में बांटे 1 लाख 30 हजार लड्डू, अस्थाई गौशाला में पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में श्याम मित्र मण्डल की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें गौवंश में फैली लंपी महामारी के चलते मण्डल के द्वारा लगातार 44वें दिन गौ माता के लिए की जा रही सेवा जारी है। मीटिंग में मण्डल के आसकरण भट्टड़ ने बताया कि 44 दिनों से चल रही सेवा में निशुल्क 1 लाख 30 हजार औषधि युक्त श्याम लड्डू और 1200 किलो श्याम लेप का नोखा और नोखा तहसील के आस पास के गांवों बीमार गायो के लिए ले जाई गई है। मण्डल के संस्थापक गोपाल राठी ने बताया कि जब तक ये लंपी की बीमारी गायो में चल रही है, तब तक मण्डल के द्वारा ये सेवा का कार्य जारी रहेगा।n
बैठक में मंडल के राजू भाई राठी, नंदकिशोर लाहोटी, खुशाल राठी, रविकान्त सोनी, गोविंद सारस्वत, श्रीराम प्रजापत, सत्यनारायण लाहोटी, छगन लाल बाहेती, कैलाश पारीक, भतमल भट्टड़, शिवरतन राठी, जगदीश लाहोटी, इन्द्र भार्गव, रामगोपाल, भवानी मोदी, ओम प्रकाश पाण्डिया, महावीर तापड़िया, राहुल राठी, सचिन बजाज, अंकित लोहिया, सुरेश तापड़िया आदि सेवादार मौजूद रहे।
n
वहीं वार्ड 43 में चल रहे अस्थाई श्याम दीवाना गौशाला का निरीक्षण पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष झंवर ने गौशाला में कार्य करने वाले युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और नगरपालिका द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले समाजसेवी मनोहर झंवर ने श्याम दीवाना गौशाला को 25 हजार रुपए, भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभूप्रेमी और नेमचंद तोषनीवाल ने संयुक्त रूप से 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया।