स्कूल में अध्यापकों के खाली पदों को भरने की मांग: आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच को सौंपा ज्ञापन, 900 स्टूडेंट्स की पढ़ाई हो रही बाधित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्कू में अध्यापकों की कमी चल रही है। जिससे बच्चों की पढ़ाई सही नहीं हो रही है। इसको लेकर आज ग्रामवासियों ने मिलकर सरपंच हेमेंद्र सिंह बिदावत और हिम्मताराम राहड़ को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों की कमी है। इस विद्यालय में लगभग 900 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत है और अध्यापकों की संख्या बहुत कम है।n
n
सत्र 2022-23 आधे से ज्यादा निकल गया है और बच्चों के पूरे विषय अध्यापक नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं हो रही है। इसलिए शिक्षा विभाग को चेतावनी देते है कि जल्दी से जल्दी रिक्त पदों को भरा जाएं नहीं भर जाने पर स्कूल के तालाबंदी की जाएगी।
n
इस दौरान चेनाराम घंटियाला, मनोहर बारूपाल, चिमाराम, प्रलाद, टीकूराम घंटियाला, मनोहर टेलर, पप्पूराम, श्रवण, हनुमान, चुनाराम, गोपाल आदि उपस्थित थे।