नोखा के कवि सम्मेलन में शैलेश लोढा ने रात साढे तीन बजे तक दी प्रस्तुतियां, हजारों की संख्या में महिला व पुरूषों का उमड़ा हुजुम, संत महात्मा भी रहे मौजूद

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगरपालिका द्वारा नोखा का 95 वां स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार रात को विराट कवि सम्मेलन हुआ।  कवि सम्मेलन में मशहूर कवि शैलेंश लोढ़ा को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। रात करीब 3.30 बजे तक लोग कवियों के व्यंग्यों, हास्य, कविताओं लुप्त उठाया। हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर शैलेश लोढा ने पुलिस का सम्मान कीजिए, जब जितना मांगे दे दिजिए, तु जैसी है जिंदगी, मुझे तुमसे प्यार है, देश की संस्कृति बचानी है तो बच्चो से मोबाईल छीनकर किताबें थमा दो, आज के समय में चेहरे बिकते है प्रतिभा नहीं जैसे व्यंग्य व कविताओं से समां बांधा। ओज और वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर कवि विनीत चौहान जैसे ही मंच पर आए पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। विनीत चौहान ने मौजूदा दौर पर लोगों के दिल की बात कही, जब तक जिंदा एक भी बेटा, तिरंगा कश्मीर में लहराएगा, सीमा नहीं खींची जाती कागज की लकीरों से, कश्मीर फाईल्स… में जैसी रचनाओं की प्रस्तुति करते कवि विनीत चौहान ने लोगों के अंदर जोश भर दिया।कविता तिवारी ने मां शारदा की वंदना करते जब तक कविता है मंचों पर देश नहीं बिगड़ेगा से काव्य शुरू की तो तालियों की गड़गड़ाहट ने उनका अभिनंदन किया।nnहास्य कविताओं की बहार:-कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़ कर एक शब्दिक प्रहार किए। हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया। हास्य एवं व्यग्य रस के कवि तेजनारायण बैचेन, हास्य रस के कवि शम्भू शिखर, बलवंत बल्लू एवं बाबू बंजारा ने अपनी हास्य कविताओं से हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया तो शाम सुहानी बन गई।  कवियों की रचनाओं पर तालियों की गड़गड़ाहट एवं ठहाकों के फव्वारे छूटते रहे। हर उम्र के लोग कवियों की रचनाओं में डुबकी लगा रहे थे।nnइनका हुआ सत्कार:- राजकीय भट्‌टड़ स्कूल नोखा में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में  पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओम प्रकाश साथ ही श्री बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित महामण्डेलश्वर बजरंगदास महाराज, लालासर साथरी के महत सच्चिदानंद महाराज, रातडिया धोरा के महंत श्याम गिरी महाराज थानापति दशनाम जूना अखाड़ा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर व उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, मोहनदान बारठ के नेतृत्व में पार्षदों व पालिका कार्मिकों ने स्वागत अभिनंदन किया। सीओ भवानीसिंह इंदा व नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण व शहरवासी रात साढे तीन बजे तक जमे रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page