सोवा गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर: किसानों को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति, ग्रामीणों ने जताया ऊर्जा मंत्री का आभार
n
n
n
सोवा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पीराराम नायक ने बताया कि 18 अगस्त को सोवा गांव के दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में बिजली की समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि गांव में बिजली की कमी रहने के कारण लगभग 150 कृषि नलकूपों पर बिजली की समस्या बनी हुई है और किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत की बिजली की समस्या पर तत्काल वहां मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की व्यवस्था सुधारने को दिए दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है।
n
सरपंच प्रतिनिधि पीराराम ने बताया कि अब गांव पंचायत मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है। वहीं किसानों को पूरी तरह बिजली उपलब्ध हो रही है। घरेलू कनेक्शनों पर सिंगल फेस बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
n
बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत की पाक्षिक बैठक रखी गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, सरपंच लिछमा देवी, उपसरपंच बजरंग सिंह, वार्ड पंच मोतीराम, किशनलाल, सेतुदान, रामसिंह, लक्ष्मण राम, मदन सिंह और ग्रामीण रूपसिंह, डूंगरसिंह, बजरंग, महावीर, पूर्व सरपंच भंवर लाल, शंकर लाल, धन्नाराम, रूपसिंह, बजरंग, हनुमान सिंह, पृथ्वी सिंह फौजी, सद्दामराम, पदमाराम, नाथूराम लाभुराम सहित अनेक ग्रामीण ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का बिजली की समस्या का समाधान होने पर आभार जताया।