स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग: नोखा विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान विधानसभा में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजस्थान विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति का मुद्दा उठाया। बिश्नोई ने कहा कि दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अध्ययनरत विद्यार्थी आंदोलरनरत है। राउमावि सांईसर, राउमावि दावा, राउमावि सारुण्डा, राउमावि कक्कू यहां के विद्यार्थी तो पैदल मार्च की तैयारी में है। राउमावि मूंदड़, राउमावि गजसुखदेसर, राउमावि सियागों की ढाणी पांचू, सहित दर्जनों विद्यालयों में धरना प्रदर्शन व तालाबन्दी हुई है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर कुछ दिनों के लिए इधर-उधर से कार्य-व्यवस्थार्थ शिक्षक लगाए जाते है, थोड़े दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।n
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्थान पर अन्य विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम बनाने, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भामटसर को डि-मर्ज करके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भामटसर के रूप में पुनः चालू करने की मांग की।
n
घोषणानुसार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया गया है। इस विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन 470 है और यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से होने के कारण सभी बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाएगी। इस विद्यालय के स्थान पर अन्य विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों व छात्राओं द्वारा कई दिनों से तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया। 13 सितम्बर को मैंने स्वयं ने मौके पर जाकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर ग्रामवासियों व छात्राओं से वार्ता की और निदेशक को अवगत करवाया। उसी दिन इस विद्यालय के स्थान पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड को डी मर्ज करके महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित करके उच्च अधिकारियों को भेजा और उच्च अधिकारियों ने एक माह में यह निर्णय करने की बात पर धरना समाप्त करवाया। इसलिए बालिकाओं की शिक्षा को देखते हुए सरकार तत्काल राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड काकड़ा को डी मर्ज करके महात्मा गांधी विद्यालय बनाए।