बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: ट्यूबवेल पर 6 घंटे व ढाणियों में 9 घंटे सप्लाई पर बनी सहमति, दूसरे दौर में सफल हुई वार्ता

n

n

n

n

n

n

n

युवा नेता मुरली गोदारा ने बताया कि लंबे समय से किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे है। आज ट्यूबवैल पर सिंगल फेज लाइट, 24 घंटे से बार-बार लाइट ट्रिप होना और वोल्टेज बहुत ही कम रहने से परेशान किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों से वार्ता के पहले दौर में मौके पर कनिष्ठ अभियंता नंदकिशोर मीणा व निगम के कर्मचारी रामलाल ढाका पहुंचे, लेकिन वार्ता असफल रही। किसानों के आक्रोश को देखकर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

nn

n

n

दूसरे दौर की वार्ता सफल

n

किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे एवं किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने एवं भूख हड़ताल की चेतावनी दी। मुरली गोदारा ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता में लिखित समझौता हुआ, जो किसानों को 6 घंटे ट्यूबवेल पर लाइट एवं ढाणियों में सिग्नल फेज की लाइट 9 घंटे देने की बात कही ( 3 घंटे सुबह, 3 घंटे दोपहर, 3 घंटे शाम को), साथ ही ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज की व्यवस्था को सुधारने पर पर सहमति बनी। साथ ही किसानों ने जल्द से जल्द ढाणियों को 24 घंटे बिजली से जोड़ने की मांग की।

nn

n

n

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

n

मुरली गोदारा ने कहा कि अगर लिखित समझौते की मांगों को बिजली विभाग पूरा नहीं करेगा, तो आने वाले समय मे किसानों द्वारा अपने हक के लिए बड़ा आंदोलन उपखंड स्तर पर किया जाएगा। किसानों के साथ हिंयादेसर के पूर्व सरपंच मोडाराम जाट, वार्ड पंच नेमाराम मेघवाल, मघाराम सियाग, अचलसिंह चौहान, टीकूराम ढाका, भंवरलाल सियाग, रेवंत भाम्भू, रुपाराम गोदारा, हरिराम सियाग, केशुराम तरड़, रामकिशन गोदारा, गणेश मेघवाल, जीवनराम मेघवाल, गनपत मेघवाल, रेवंत ढाका, लिच्छुराम सियाग सहित सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल थे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page