उपराष्ट्रपति धनखड़ का मुकाम दौरा: मूर्ति अनावरण, सौंदर्यकरण कार्यो, नवनिर्मित स्टेज लोकार्पण व धर्मसभा को करेंगे संबोधित

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मुकाम में आयोजित होने वाले बिश्नोई समाज के आसौज मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। मेले में करीब 4-5 लाख श्रद्धालु पहुंचेगें व गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन करेगें। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। मुकाम में चल रहे निर्माण कार्य का महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने जायजा लिया। नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता, नोखा सीओ भवानीसिंह, तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ भी मुकाम पहुंचे व हेलीपेड के लिए जगह का जायजा लिया। 23 सितंबर को सेवकदल और महासभा की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विभिन्न व्यवस्था की जिम्मेदारी भी दी जाएगली।

n

कई कार्यक्रम होगें आयोजित:- आसौज मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मेला 23 सितंबर से शुरू होगा जो 26 सितंबर तक चलेगा। 24 सितंबर को रात्रि में जागरण होगा, जिसमें संत-महापुरुषों व गायणाचार्यों द्वारा सत्संग किया जाएगा। 25 सितंबर को सूर्योदय के साथ हवन शुरू होगा। सुबह बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा। मेले को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी लगे हैं। इसके अलावा अभा बिश्नोई महासभा व अभा जम्भेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने बताया कि करीब 1300 से अधिक सेवक दल के कारसेवक मुकाम मुख्यालय पहुंचकर सेवा कार्य शुरू करेंगे।

n

करीब 5 लाख श्रद्धालु टेकेंगे मत्था:- आसोज मेले में देशभर से करीब पांच लाख से अधिक बिश्नोई समाज के लोग गुरु जाम्भोजी की समाधि पर धोक लगाने मुकाम पहुंचेंगे। यहां पर पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन होगा, जिसमें घी व खोपरे की आहुतियां दी जाएंगी।

n

मेले में सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर:- समराथल धोरा, पीपासर स्थल पर पहुंचने के लिए माकूल व्यवस्था होगी। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर, मंदिर, भोजनशाला, सभा स्थल, कार्यालय भवन, पुलिस चौकी, समराथल धोरा सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page