लंपी पीड़ित गायों के लिए बच्चों ने दिए 22,200 रुपए: नोखा गौशाला में 260 संक्रमित गायों का चल रहा इलाज, अब तक 475 की मौत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में लम्पी बीमारी से पीड़ित गोवंश की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ अब स्कूली बच्चे भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में नोखा की लव फन लर्न स्कूल के बच्चों ने लम्पी महामारी से ग्रसित गौमाता के लिए 22200 रुपए एकत्रित किये।n
प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि 15100 रुपए नोखा स्थित गंगा गौशाला को और 7100 रुपए की राशि श्री श्याम मित्र मंडल नोखा को भेंट की गई। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती, स्कूल हेड बॉय शिवम् राठी, अहिंसा हाउस कैप्टन रजत भूरा, कक्षा चार के विद्यार्थी शिवम् बाहेती और मंत्र जैन ने यह राशि गंगा गौशाला के अध्यक्ष निर्मल भूरा और सतीश झंवर तथा श्री श्याम मित्र मंडल के राजेंद्र राठी और आसकरण भट्टड़ को भेंट की।
n
दोनों संस्थाओं द्वारा विद्यालय को धन्यवाद दिया गया। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती ने कहा कि राजस्थान में लगभग सभी जिलों में गौ माता में तीव्र गति से फैल रही लंपी नामक बीमारी अपने उग्र रूप में है। इस बीमारी से रोजाना हजारों गोवंश की मौत हो रही है। इस विकट स्थिति में पिछले दो महीने से नोखा की अनेक संस्थाओं के लगभग 180 लोग दिन रात गौ माता की सेवा में लगे हुए हैं।
n
नोखा की गंगा गौशाला में 1300 गाये आई, 700 ठीक हो गई, 260 का इलाज चल रहा है। 475 की मौत हो गई। 90 ठीक होकर वापस घर भेज दी गई है।