सम्मान समारोह: नगरपालिका ने 180 गौ सेवकों का किया सम्मान, लंपी वायरस की रोकथाम के लिए किया बेहतर कार्य
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। देश भर में फैली लंपी स्कीन डिजीज बीमारी से नोखा के गोवंश अधिकाधिक मात्रा में ग्रसित हुए है। जिसके कारण गोवंश में भारी क्षति भी हुई है। बीमारी के दौरान क्षेत्र के गौसेवकों द्वारा गोवंश की सेवा कर जीवन पथ पर पुनः लाने का काम करने वाले गौसेवकों को गुरुवार को नगर पालिका टाउन हॉल में सम्मानित किया गया।n
पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने कहा कि पालिका द्वारा स्थापित एवं सेवा समिति द्वारा संचालित नंदीशाला में विभिन्न व्यवस्थाओं एवं नंदीयों एवं निराश्रित पशुओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए पालिका द्वारा प्रति पशु प्रति दिवस निर्धारित अनुदान दिया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष श्री झंवर द्वारा गंगा गौशाला द्वारा गौसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही पालिका क्षेत्र की अन्य गौशाला एवं विभिन्न सेवा संस्थाओं द्वारा गौसेवकों द्वारा इस बीमारी के दौरान गौसेवकों ने विभिन्न प्रकार की दवाइयों, आयुर्वेदिक पद्धतियों के साथ इम्यूनिटी पावर बढ़ाने हेतु विभिन्न तरह के प्रोडेक्ट बनाकर गौवंश को खिलाकर उनका इम्यूनिटी पावर एवं स्वास्थ्य सुधार करवाने का कार्य किया गया।
nn
n
n
साथ ही कहा कि जिसकी जितनी सरहना की जाए उतनी कम है। इस सेवा कार्य के लिए 180 गौसेवकों को पालिका द्वाराप्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
n
ये रहे मौजूदnइस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, गंगा गौशाला के सचिव भंवरलाल राठी, समाजसेवी बनवारीलाल डेलू, पेंशनर समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी, डॉ. खींवसिंह राजपुरोहित, पार्षद जगदीश मांझू, देवकिशन जोशी, अंकित तोषनीवाल, सद्धाम हुसैन, राधेश्याम लखोटिया, प्रताप सियाग, जयकिशन जाट सहित पालिका अधिकारी एवं कार्मिकगण मौजूद रहे।