आदर्श विद्या मंदिर में स्वदेशी सप्ताह का आयोजन: बच्चों को चीन का सामान नहीं खरीदने के लिए किया प्रेरित, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक प्रधानाचार्य मूलचंद सारस्वत के मार्गदर्शन में मनाए जा रहे स्वदेशी सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को कक्षा नवमी के बच्चों व आचार्यों ने स्वदेशी पर अपने गीत, विचार व व्याख्यान प्रस्तुत कर कार्यक्रम मनाया गया।n
आचार्य राजेश बड़गुजर ने बताया कि परावलंबी देश जगत में, कभी ना यश पा सकता है, मृगतृष्णा में मत भटको, छिना सब कुछ जा सकता है। देश बचाओ, स्वदेशी अपनाओं पर विचार व्यक्त कर बच्चों से देश हित में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की सलाह दी। बच्चों को चीन का सामान नहीं खरीदने के लिए प्रेरित किया तथा प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उससे पूर्व एकादशी कक्षा द्वारा स्वदेशी सप्ताह के शुभारंभ पर सभी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु संकल्प बद्ध हुए।
nn
n
n
स्वदेशी विचारधारा से ही राष्ट्र की हर समस्या का समाधान संभव हैं। उन्होंने बताया कि स्वदेशी सामान व सेवाओं को स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोग से ही खरीदें। प्रमुख ने बताया कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विद्या मंदिर में स्वदेशी सप्ताह का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें सभी कक्षा के बच्चे अलग–अलग प्रस्तुति देंगे।