नोखा में मनाई शहीद भगतसिंह की जयंती: युवाओं ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि, गायों को खिलाया गुड़
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के रोड़ा गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई गई। गांव के युवाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह द्वारा भगत सिंह के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।n
n
n
n
n
n
इंकलाब जिंदाबाद के लगाए नारे
n
कार्यक्रम में मौजूद युवा संगठन के अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने भगत सिंह जीवन का भगत सिंह का जीवन परिचय देते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए और भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। युवा संगठन में विकास सिवर, दलीप सिंह ,मालचंद सारस्वत ,मनीष सारस्वत, जितेंद्र सिंह चरकड़ा, शिवनारायण जाट, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, दिनेश सोनी, जीतू सिंह और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
nn
n
n
गायों को खिलाया गुड़
n
वहीं दूसरी ओर नोखा जन अधिकार सेना संगठन ने शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश भर में बड़े ही शांति पूर्ण तरीके से सेवा कार्य कर के मनाया गया। जिसमें भगतसिंह के छाया चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर दो मिनट का मौन रखकर भगत सिंह को नमन कर इंकलाब जिंदाबाद शहीद भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वहीं गायों को गुड़ खिलाया गया।
n
ये रहे मौजूदnइस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, तहसील प्रभारी मनोहर सिंह, महासचिव अशोक पंचारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य मालचंद सारस्वत, सुभाष सारस्वत, बालचंद राणा, जितुगिरी, राजेश भार्गव, प्रदीप आदि मौजूद रहे।