अणखीसर के 7000 लोगों के घर पहुंचेगा पानी: जल जीवन मिशन योजना में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा की ग्रामपंचायत अणखीसर में जल जीवन मिशन योजना तहत घर-घर नल से जल पहुंचाने वाली स्वीकृत कार्य का शुभारंम्भ बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलड़िया ने किया। अणखीसर के 7000 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।
n
कुलड़िया ने बताया हमारे गांव में जो नलकूप से ग्रामीणों को पानी सप्लाई किया जाता है, उस में 2000 तक का टीडीएस फ्लोराइड की मात्रा है। अब आज जलजीवन मिशन योजना से जो कार्य प्रांम्भ हुआ है, जो नहरी पानी फ्लोराइड मुक्त निम्लाई नाड़ी कुलड़ियो की ढाणीयों सहित पूरे गांव में सप्लाई किया जाएगा।
n
स्वीकृत प्रोजेक्ट में पाइप लाइन बिछाने का कार्य बुधवार से प्रारंम्भ कर दिया है, स्वीकृत टंकी का कार्य भी जल्द चालू कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम मे नोखा उरमूल संस्थान के सचिव चेतराम गोदारा, उप सरपंच भंवरलाल थोरी, हरिराम कुलड़िया, मोडाराम सिंवर, बजरंग महाराज, मूलाराम जांदू, मोहनलाल ज्याणी, हेमन्त संवर, देवकिशन कुलड़िया सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।