स्कूलों में मनाया नवरात्रि उत्सव व दशहरा: देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना, कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कल होगा रावण दहन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लव फन लर्न स्कूल में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के कक्षा चार और पांच के बच्चे राम,सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान के वेश में नजर आए। छात्रों ने रामायण की चौपाईयां की प्रस्तुति दी और रामायण के अनेक संवाद प्रस्तुत किये। छात्रों ने सभी को बुराई पर सदैव अच्छाई की विजयी का संदेश दिया। विद्यालय के चेयरमैन नारायण बाहेती ने छात्रों को दशहरा पर्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए और सभी छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।nnनोखा में श्री नवीन आदर्श विद्या मंदिर में नवरात्रि उत्सव उत्साहपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। विद्या मंदिर में नो दिनों तक देवी की नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को अंतिम नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।n
अनिता पारख ने बताया कि दुर्गा एवं रामायण के पात्र बनो प्रतियोगिता में माही दृष्टि तिवाड़ी, अक्षिता खटोड़ प्रथम, रावण का पुतला प्रतियोगिता में धीरज प्रथम, रावण वध का पुतला बनाओ प्रतियोगिता में प्रिया प्रजापत प्रथम रही। प्रतियोगिता से पूर्व गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गरबा नृत्य में तनु सेवग की शानदार प्रस्तुति रही।
n
कल आयोजित करवाया जाएगा रावण दहन कार्यक्रम
n
दशहरे के अवसर पर बुधवार को नगरपालिका नोखा द्वारा रावण दहन कार्यक्रम राजकीय राठी स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे लाहोटी चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर से जगदीश पालीवाल एवं ओमजी भाई जवेरी के नेतृत्व में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण आदि पात्रों की सजीव झांकियां निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राठी स्कूल पहुंचेगी, जहां राम-रावण का संवाद होने के बाद रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा। तत्पश्चात भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया जायेगा।