सीएलजी सदस्यों की बैठक: त्योहारों पर नोखा में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील, दिए आवश्यक निर्देश

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा थाना परिसर में आगामी त्योहार दशहरा, ईद ए मिलाद, बारावफात व दीपावली पर नोखा में कानून व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखी व गणमान्य नागरिकों की बैठक मंगलवार शाम को नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने ली।n

इस अवसर पर दशहरा कमेटी के सदस्य, परचून व्यापार मंडल के पदाधिकारी व जयनाद पथ संचलन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। दशहरा कमेटी को आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरीकेटिंग करवाने, फायर बिग्रेड की उपलब्धता व लाइटिंग की व्यवस्था करने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए।

n

बैठक में नायब तहसीलदार नरसिंह टाक ने सभी को त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था में सहयोग करने व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक में शिवनारायण झंवर, परचून व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग पाणेचा, सीकरचंद पींचा, पार्षद देवकिशन चांडक, मदनलाल सियाग, कन्हैयालाल भूतड़ा, राजेन्द्रकुमार डागा, मूलचंद सारस्वत, ललित कुमार सैन, हसन खाँ, रामेश्वरलाल माली, श्यामसुन्दर बागड़ी, जयसुखराम बिश्नोई, सुनील कुमार गोदारा आदि उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page