नोखा में रावण दहन: आतिशबाजी से सराबोर आकाश, “जयश्रीराम” की गूंज और धूं-धूं कर जल गया रावण
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आज बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव विजयदशमी के रूप में मनाया जा रहा है। कोरोना काल के दो साल बाद आज सभी शहरों-कस्बों में दशहरे के मेले भरे गए। रावण के पुतले का दहन देखने इस बार जो भीड़ जुटी वह वाकई में उम्मीद से काफी ज्यादा थी। शहर के राठी स्कूल के खेल मैदान में इस बार 40 फीट के रावण के पुतले का दहन हुआ।n
आपको बता दें कि स्थानीय प्रशासन की ओर से दशहरा मेले को लेकर सभी तरह के इंतजाम किए गए। पुतलों से 100 फीट की दूरी पर चारों तरफ बेरिकेड्स लगाए गए, ताकी दहन के वक्त पुतले से भीड़ को दूर रखा जा सकें।
n
सूर्यास्त होते-होते रावण के पुतले का दहन होने के साथ ही राम की जय और रावण का नाश हो… के गगनभेदी जयकारे लगे। पूरा मैदान पटाखों की आवाज से गूंज उठा। दहन के बाद इस बार आकाशीय आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने को मिला। दो साल बाद दशहरे के मेले में उत्साह देखते ही बन रहा था।
n
रावण पुतले के दहन के बाद पुलिस-प्रशासन ट्रेफिक व्यवस्था संभालने में जुट गया। इस दौरान राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, एसडीएम स्वाति गुप्ता, नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़, नायब तहसीलदार नरसिंह टाक, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, पार्षद देवकिशन चांडक, देवकिशन जोशी, जगदीश मांझू, राधेश्याम लखोटिया, मदन लाल सियाग, अंकित तोषनीवाल, मोडाराम सिंवर, हरि लखोटिया मौजूद रहे। इस अवसर रामलीला मंचन किया गया।
n
हर अच्छे कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन बेहद शुभ
n
दरअसल विजयादशमी अपने आप में एक ऐसा दिन है कि इस दिन को सभी अच्छे कार्यों की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है। आज लोगों ने नए प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, उद्योग-धंधों की स्थापना की तो आज लोगों ने खूब खरीदारी भी की। टू व्हीलर, फोन व्हीलर, टीवी-फ्रीज सहित तमाम दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं की खरीद भी आज के दिन को शुभ मानकर की गई हैं।