नूरा कुश्ती में उलझकर रह गई कांग्रेस सरकार- बिश्नोई: पूर्व सीएम के दौरे से पहले नोखा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक, राज्य सरकार पर साधा निशाना

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने और 9 अक्टूबर की जनसभा में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग स्थानीय महर्षि गौत्तम भवन में रखी गई। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में शहर और देहात के सभी मंडल अध्यक्षों व प्रमुख संगठन पदाधिकारियों के साथ साथ सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गांवों में फसलों की लावणी का समय होने के बावजूद सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम राजे के स्वागत में हजारों की संख्या में आम जन के साथ मुकाम की जनसभा में पहुंचने की कार्य योजना बनाई है।n

n

n

n

n

n

इस मौके पर भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर किया तथा कहा कि गहलोत सरकार तो अपने ही विधायको के साथ नूरा कुश्ती में उलझकर रह गई है। सरकार कब गिर जाए, कोई भरोसा नहीं। उन्होंने कहा कि बिजली संकट से समूचा प्रदेश त्रस्त है और दीपावली पर ब्लैक आउट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 तारीख को मुकाम आ रही है, अतः हमें उनके स्वागत में मुकाम चलेंगे।

n

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल नैण, प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड, उपप्रधान सोहनलाल थापन, भीखाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार जाखटिया, गिरधारी बापेउ, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकरलाल सोनी, सूरजमल उपाध्याय, मोहनलाल राठी, हरीराम सीगड़, पंचायत समिति सदस्य डूंगरराम मेघवाल, भेरूसिंह सारुण्डा, हरजीराम नायक, रामरतन पुनिया, हेतराम बेनीवाल, मघाराम तर्ड समेत कई लोग मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page