नोखा में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले स्मार्टफोन: चेहरे पर छाई खुशी, सरकारी योजनाओं का काम होगा सुगम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा क्षेत्र के आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन मिलने से खुशी छा गई। इसी के साथ अब कार्य मे प्रगति भी आएगी। जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान द्वारा विभागीय योजनाओं को सुगम बनाने के लिए आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए गए हैं । जिससे कार्यकर्ताओं द्वारा विभागीय सेवाओं पोषण ट्रेकर, ट्रिपप्ल, उड़ान जैसी योजनाओं का ऑनलाइन कार्य किया जाएगा।n
इसी इस क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नोखा द्वारा 173 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। परियोजना अधिकारी नोखा द्वारा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एपल व उनके संचालन व योजनाओं का मोबाइल में अपडेशन के लिए निर्देश प्रदान किए।