नोखा में क्रॉस मामलों के 3 आरोपी गिरफ्तार: गुरुवार को दोनों पक्षों ने करवाया था मारपीट का मामला दर्ज, 2 गाड़ियां जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो क्रॉस मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दो गाड़ियों को जब्त किया है। आरोपियों ने मामूली कहासुनी होने पर एक दूसरे पक्ष लोगों पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार को हुए क्रॉस मुकदमों में गिरफ्तार के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। मामले में जोरावरपुरा के लालचंद जाट, भगतसिंह कॉलोनी निवासी मुराद खान को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी लालचंद से वारदात में काम में ली बोलेरो कैंपर बरामद की गई।
nn
n
n
वहीं दूसरे मामले में आरोपी जोरावरपुरा निवासी रेवन्तराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेवन्तराम से वारदात में काम में ली गई कार बरामद की गई।
n
गुरुवार को हुए थे क्रॉस मामले दर्ज
n
नोखा थाने में गुरुवार को क्रॉस मामला दर्ज हुआ था। जिसमें शंकरलाल जाट ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 5 अक्टूबर को देशनोक से नोखा अपने जानकार के साथ खाना खाने हेतु महादेव होटल जा रहा था। रास्ते में रायसर फाटक के पास लालाराम जाट, ओमप्रकाश जाट, मुराद और 4-5 अन्य लोगों ने भाई रेवन्तराम और पापाजी पुरखाराम सहित तीनों पर हमला कर गाड़ी मे तोड़फोड़ की।
n
वहीं दूसरी ओर जोरावरपुर निवासी लालचन्द जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो अपने घर जा रहा था। रायसर फाटक के पास से गुजर रहा था इतने शंकरलाल, रेवन्तराम पुत्र पुरखाराम ने उसे गाली निकाली व पुरखाराम, रेवन्तराम, शंकरलाल, पूरखाराम, देवाराम थौरी व पांच-सात अन्य लोगो ने घेर कर लाठी-डंडो से मारपीट की।