नोखा में अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस की कार्यवाही: कार में अवैध गैस रिफिलिंग करते एक युवक को पकड़ा, 11 सिलेंडर और एक कार सीन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने सोमवार शाम को अवैध गैस रिफलिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके से गैस भरने के उपकरण व 11 सिलेंडर भी जब्त किए है। मौके से एक गाड़ी को भी सीज की है। कार्यवाही नोखा सीओ भवानीसिंह व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के निर्देशन में की गई। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सीओ कार्यालय से जानकारी मिली कि रोड़वेज बस स्टेण्ड नोखा के पास नागौर रोड़ पर स्थित एक दुकान से दुकान मालिक महिपाल भार्गव द्वारा एलपीजी गैस सिलेण्डरें से एक कार में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचे तो दुकान के गेट के बीच एक कार हुंडई खड़ी थी, कार की डिग्गी में लगी गैस टंकी में गैस रिफलिंग की जा रही थी। दुकान मालिक महिपाल भार्गव से पुछने पर बताया कि गैस से भरे हुए घरेलु गैस सिलेण्डरों से कारों आदि में दो किलो, पांच किलो के गैस सिलेण्डरों में गैस भरता हूँ। जिससे मेरे 500-700 रुपए आमदनी हो जाती है व उसने लाईसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने दुकान की तलाशी तो दुकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किए जा रहे घरेलू एलपीजी गैस के 11 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रीक कांटा, गैस रिफलिंग करने की दो इलेक्ट्रीक मोटर मय पाईप, गैस रिफलिंग करने की बेट्री से चलने वाली एक मोटर मय पाईप व अन्य उपकरण भी जब्त किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।n
अलग अलग कम्पनी के मिले सिलेण्डर:- थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मौके से 7 इंडेन, तीन एचपी व एक भारत गैस का सिलेण्ड मिला है। जिसमें गैस भरी हुई थी। मौके पर गैस सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग हो रही थी। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त कर लिया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।