नोखा में 153.32 करोड़ से होंगे विकास कार्य: नोखा में हर घर को 24 घंटे मिलेगा पेयजल, गंदे पानी की समस्या से भी मिलेगी निजात, सड़कों के लिए करना होगा इंतजार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे में जल की आपूर्ति हेतु रायसर हैड वर्क्स पर उपलब्ध नहरी पानी को पूरी कस्बे में निरंतर वितरण होगा। जिसके लिए 3 स्वच्छ जल जलाशयों का निर्माण, नहरी जल रायसर रोड़ कैम्पस में लाकर छोड़ा जाएगा जहां पर स्टोरेज के लिए 1100 केएल का सीडब्ल्युआर बनाया जाएगा।n

रायसर कैम्पस हैडवक्स 11 केएल, एईएन ऑफिस एण्ड हैड वर्क्स नवलीगेट 150 केएल एवं राणाराव कैंपस हैडवर्क्स 500 केएल का बनेगा। 5 पम्प हाऊस का निर्माण रायसर, एईएन कैम्पस, राणाराव, तेजा मंदिर एवं बागड़ी हैडवर्क्स पर बनाए जाएगें। मुख्य वितरण लाइन 17.840 किमी होगी, वहीं जल वितरण के लिए 296.2 किमी बिछाई जाएगी। 7 पूर्व में स्थापित ऊंची पानी की टंकियों का नवीनीकरण मरम्मत, एक रायसर हैडवर्क्स पर बने हुए पम्प हाऊस व 36 ट्यूबवैलों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। हाऊस सर्विस कनेक्शन 14230 एनओएस नये कनेक्शन देकर मीटर लगाए जाऐगें। नई पानी की पाईप लाईन डालने एवं घरा में नया कनेक्शन करने के बाद सभी सड़कों का पुन: डमरीकरण करवाया जाएगा।

n

इसके लिए सरकार द्वारा आरयूआईडीपी के माध्यम से एशियन डवलपमेंट बैंक वितपोषित जलापूर्ति मल, जल शोधन एवं संबंध में कार्य हेतु 153.32 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

n

मलजल निकासी व शोधन कार्य

n

नोखा कस्बे में मल जल की निकासी एवं शोधन करने के लिए भी कई कार्य करवाए जाएंगे। जिसमें दो सीवेज ट्रीटमेंट का निर्माण करवाया जाएगा। जो एक चरकड़ा गांव के पास 5 एलएलडी एसटीपी व एसबीआर टेक्नोलॉजी का बनाया जाएगा व दूसरा ट्रीटमेंट माडिया गांव के पास 7 एमएलडी एटीपी का बनाया जाएगा।

n

4 एमएलडी सीवेज पंपिग स्टेशन का निर्माण स्टेडियम के पास बनाया जाएगा। मुख्य मल निकासी लाईन 2.6 किमी, मल निकाली लाईन 7.7किमी, कृषि कार्य में शोधित जल के वितरण हेतु पाइप लाइन 20 किमी, 13 वार्डों में मल जल को एकत्र करने के लिए 4 हजार लीटर क्षमता के टेंक का निर्माण करवाया जाएगा।

nनोखावासियों को नई सड़कों के लिए करना होगा इंतजार एक साल बाद में बनेगी नई सड़कें- नारायण झंवरnnनोखा के प्रत्येक वार्ड की गलियों में नगर पालिका पेयजल की नयी पाइप लाइनों व सीवर लाइन डालने के बाद नई सड़के बनाएगी। पालिकाध्यक्ष झंवर ने कहा कि हालांकि इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से करीब पांच करोड़ व नगरपालिका द्वारा करीब 11 करोड़ की सड़कें स्वीकृत की जा चुकी है। परंतु यह कार्य करीब एक साल बाद होगा। पालिका अध्यक्ष ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सड़कों के निर्माण का कार्य रुकवाया गया है क्योंकि अभी सड़क बनाने के बाद पेयजल व सीवर लाइन डाली जाए जिसके लिए फिर सड़क को तोड़ा जाए, तो नगर पालिका को दोहरा नुकसान होगा। इसीलिए अभी जो सड़कें बनने वाली थी उनका कार्य रुकवा दिया गया है, व सीवर लाइन का कार्य चालू करवाया गया है। इसके लिए नोखा के मेजरमेंट का कार्य शुरू हो चुका है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page