बिश्नोई धर्म का 538 वां स्थापना दिवस: संतों के सानिध्य में मुकाम से समराथल धोरा तक निकाली शोभायात्रा, विधायक हुए शामिल

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से मुकाम में 538 वां विश्नोई धर्म स्थापना दिवस मनाया गया। मंगलवार को मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद महाराज के सान्निध्य में मुक्तिधाम मुकाम से समराथल धोरा तक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 29 नियमों को प्रदर्शित करती तख्तियां लिए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा यात्रा में महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, महासभा के रूपाराम, रामस्वरूप धारणियां व सन्त महात्मा, बिश्नोई समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने जांभोजी के जयघोष से मुकाम से समराथल तक का मार्ग गुंजायमान कर दिया।n

n

n

n

महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि समराथल धोरे पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने पाहल लिया। यहां संतों ने जांभोजी के बताए 29 नियमों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद सेवक दल भोजनशाला में प्रसादी ग्रहण की।

n

जागरण का हुआ आयोजनnइससे पहले सोमवार रात में 538 वे बिश्नोई धर्मस्थापना दिवस के अवसर पर मुकाम श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के मंदिर परिसर में समाज के विद्वान संत महात्माओं द्वारा जागरण प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानन्द आचार्य, स्वामी कृष्णानन्द आचार्य ऋषिकेश, महंत स्वामी रामकृष्ण समराथल धोरा, महंत स्वामी छगनप्रकाश समराथल धोरा, स्वामी स्वरूपानन्द गायक कलाकर व समाज के अन्य विद्वान संत महात्मा उपस्थित रहे। वहीं जाम्भाणी साखी, आरतियां, शब्दवाणी पर प्रवचन सत्संग हुआ।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page