हर पटरी हो साफ सुथरी अभियान: जैन सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने पटरियों व प्लेटफॉर्म पर किया श्रमदान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा रेलवे विभाग द्वारा हर पटरी हो साफ सुथरी अभियान के तहत जैन सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने नोखा रेलवे स्टेशन की पटरियों की सफाई व प्लेटफार्म की सफाई हेतु श्रमदान किया। सोसाइटी के अध्यक्ष शिखरचंद पींचा ने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम रेल की पटरी पर कचरा न फेंके। सोसाइटी के महासचिव डॉ महेन्द्र संचेती ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की प्रसंशा की व सभी नागरिकों से अपील की कि हमे हमारे रेलवे स्टेशन व आस पास के इलाके में कचरा नही फेंकना चाहिए, यात्रा के दौरान हमे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।nइस मौके पर रेल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भगवान सहाय, नोखा रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक नथमल मेघवाल, स्टेशन मास्टर संजय कुमार मीणा, रेलवे अधिकारी बंशीलाल, देवेन्द्र महावर, रामकुमार, आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल व इनके साथ जैन सोसाइटी के भंवरलाल पींचा, बछराज पारख, मदन लूणिया, भँवर बुच्चा, महेश बजाज, पंकज पारख, संदीप चोरडिय़ा, राकेश पींचा, धर्मेश बैद, चाँदरतन डागा, सुनील पींचा, मनीष खाती, संजय खाती आदि ने श्रमदान किया।