दासनू गांव की रोही में पकड़ा नकली डीएपी का जखीरा: 439 डीएपी के कट्टे सीज, एक हजार थैले भी बरामद
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के दासनू गांव की रोही में नकली डीएपी बनाने का 439 कट्टों के साथ जखीरा पकड़ा।nबीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, नोखा उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता के निर्देशानुसार उपनिदेशक कृषि कैलाश चौधरी व सहायक निदेशक कृषि अमरसिंह गिल के नेतृत्व में कृषि अधिकारी सुभाषचन्द्र ने नकली डीएपी बनाने का जखीरा पकड़ा। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सहायक कृषि अधिकारी राकेश व राजेश तथा कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका टीम में शामिल रहे। नकली डीएपी बनाने का कारखाना काकड़ा निवासी महावीर पुत्र बंशीलाल बिश्नोई द्वारा संचालित किया जा रहा था। टीम द्वारा मौके पर 439 नकली डीएपी के कट्टे सीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हजार थैले मौके से खाली भी बरामद किए हैं जो कि उत्तम डीएपी व इफको डीएपी ब्रांड के हैं। जिनमें नकली डीएपी भरा जा रहा था। नकली डीएपी खाद मिनरल ग्रेन्यूल्स के नाम से हापुड़ युपी से आया बताया जा रहा है।