भैरवनाथ का जन्मोत्सव: भैरव अष्टमी पर भैरव नाथ मंदिर में हुवे धार्मिक अनुष्ठान
नोखा टाइम्स न्यूज,नोखा।। नोखा कस्बे में बुधवार को भैरव अष्टमी के अवसर पर भैरूनाथ के मंदिरों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। कस्बे के जैन चौक स्थित तोलियासर भेरूजी मंदिर में भैरव नाथ की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार करके सजाया गया।nइस अवसर अवसर पर भक्तों ने भेरुनाथ जी को घृत, केसर, इत्र, दूध, दही, कस्तूरी, चंदन, फल ओर तिल्ली के तेल से अभिषेक किया गया।nमन्दिर में भक्तों ने भैरुंनाथ जी के भजनों की प्रस्तुतियां दी, दोपहर को हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां दी। रणजीत भूरा ने बताया कि भैरू जी की प्रतिमा का श्रंगार करने के बाद शाम को 101 किलो दूध का का भोग लगाया गया ओर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर में 31 किलो और 11 किलो मिश्री मावे से बने केक से भेरू जी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर आचार्य जीवन महाराज के सानिध्य में भगवान भेरुजी की विशेष पूजा-अर्चना और छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।nकार्यक्रम को सफल बनाने में लालचंद राठी, गिरधर महाराज, शिव, महेश, मनीष चोरडिया, मनीष सारस्वत, भंवर धोबी सहित अनेक कार्यकर्ता मंदिर में व्यवस्थाएं बनाने जुटे हुए थे। मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी ओर गुब्बारों से सजाया गया है।