चिरंजीवी योजना जागरूकता रैली, एसडीएम ने किया रैली को रवाना
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना अन्तर्गत आगजन में जागरूकता लाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त कार्यक्रम द्वारा बुधवार को एसडीएम कार्यालय नोखा से साथिनों ने जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को एसडीएम स्वाति गुप्ता ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया जो महिला पर्यवेक्षक मंजू भाभू के नेतृत्व में नोखा नगरी क्षेत्र से होकर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नोखा तक पंहुची।nnnnराज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना अन्तर्गत 10 लाख तक का निःशुल्क इलाज एवं 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में उपखण्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें लाभार्थी 850 रूपये प्रतिवर्ष जमा करवाकर एक वर्ष हेतु योजना का लाभ ले सकता है। मंजू भांभू द्वारा बताया कि जिला प्रशासन बीकानेर निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में साथिनों व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली का आयोजन कर योजना के लाभों से सभी को अवगत करवाया जावेगा योजना से जोडने हेतु समस्त राज्यवासियों से निवेदन किया गया।