जोगणिया का बाळा धार्मिक कार्यक्रम: प्रशासन सक्रिय, यूपी सीएम योगी के दौरे को देखते हुए हेलिपैड का काम शुरू, तैयारियों में जुटे आयोजक

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जोगणिया का बाळा मंदिर में होने वाले दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है और तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि गुरुवार देर शाम तक उनका अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है।nnएसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि यूपी सीएम के संभावित आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। मंदिर के पीछे हेलिपेड बनाया जा रहा है। मंदिर मेंधार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए उनका रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है और सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया गया है। इसको लेकर जोगणिया का बाळा मंदिर मंहत दर्शननाथ महाराज से भी चर्चा की गई है। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया, सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़, जसरासर थानाधिकारी जगदीश, पीडब्ल्यूडी व डिस्कॉम के अधिकारियों सहित कार्यक्रम आयोजक जगदीश पंवार, सुभाष-श्रीनिवास पंवार, विनोद, अमित, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।nnये होंगे कार्यक्रमnnजोगणिया का बाळा माता मंदिर में प्रभूराम-जमनादेवी पंवार परिवार माडिया की ओर से संख्या ढाल, आठ मान भंडारा, मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होंगे। इस दौरान 19 नवंबर को संख्या ढाल व मातारानी का जागरण होगा और 20 नवंबर को सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, चादर रस्म, दोपहर 12 बजे भंडारा व दोपहर दो बजे से संत विदाई कार्यकम होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी, महंत बालकनाथ महाराज मोई माजरी सोनीपत, अलवर सांसद योगी बालकनाथ अस्थल बोहर, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल आदि भी शिरकत करेंगे। इस धार्मिक कार्यक्रम में देशभर के नाथ सम्प्रदाय मठों के मठाधीश सहित हजारों साधु-संत व श्रद्धालु भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। साधु-संत भी पहुंचने शुरू हो गए हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page