राजस्थान में फिर बड़ा गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या

नोखा टाईम्स न्यूज़, नोखा॥ राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आंतक मचाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर बड़े गैंगवार की वारदात सामने आई है। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। फायरिंग की यह घटना सीकर में पिपराली रोड पर हुई है। राजू ठेहट के 3 गोली लगने की जानकारी मिल रही है। ठेहट के एक साथी को भी गोली लगने की सूचना मिल रही है। फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है। वहीं, गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर ने राजू ठेठ की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से फेसबुक एकाउंट पर लिखा गया है कि – ”राम राम सभी भाइयों को आज ये जो राजू ठेठ कि हत्या हुई है उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी मैं ROHIT GODARA (LAWRENCE BISHNOI GROPU)लेता हूँ ये हमारे बड़े भाई anand pal ji और balbir ji कि हत्या मे शामिल था जिसका बदला आज हमने इसे मारके पूरा किया है रही बात हमारे और दुश्मनों की तो उनसे भी जल्द मुलाकात होंगी ! जय बजरंग बली”nnबता दें कि, राजस्थान में गैंगस्टर्स राजू ठेहट और आनंदपाल सिंह में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट वर्चस्व बढऩे लगा था। जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे। हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है।nnगैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीनnगैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है। गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है। जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया। उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 8 साल जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था। लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page