डॉ बीआर अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस: रक्तदान शिविर में 121 युवाओं ने किया रक्तदान
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान देकर अपनी भागीदारी निभाई। डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में नगरपालिका के टाउन हॉल में आयोजित इस शिविर में नोखा, पाँचू, जसरासर सहित बीकानेर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। आयोजन समिति के गणेश तालनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झवँर, जुगल हटिला, मगनाराम केडली द्वाराnबाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया। शिविर में शुरू से लेकर अंत तक युवाओं के साथ ही महिलाओं का भी रक्तदान को लेकर उत्साह बना रहा। शिविर में दो जोड़ों जुगल हटिला-प्रियंका व बजरंग जाम-उर्मिला ने भी सपत्नीक रक्तदान किया। इस दौरान अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व सीबीईओ माया बजाड़ ने भी शिविर में पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया और रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाई कर उपस्थित कई युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजन समिति की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ बिरमाराम कड़ेला, पंकज भूरिया, चेतनराम लेखाला, अमरदीप लेखाला, रामसिंह चरकड़ा, शिक्षाविद मोहनलाल लिलड़, पूर्व सरपंच शंकरलाल मेहरड़ा, डॉ राहुल लेखाला, छात्रसंघ अध्यक्ष देवकिशन सारण, एडवोकेट हनुमान बिरट व मनोज भार्गव, यजवीर आर्य, राज मेहरड़ा पाँचू, शिक्षा शास्त्री अभिषेक गोयल, जुगल राजस्थानी, मंगलाराम पंडित, तेजमल मेहरड़ा, भानु मेहरड़ा, रुघाराम हियादेसर, मेघाराम हितैषी, सुनील रेगर, कुम्भाराम मेहरा, लखन चौहान, शिव पन्नू, एडवोकेट रामनारायण बिरट, गंगाराम उडसर, अशोक ढल, पुरुषोत्तम हटिला, माही नायक, सुरेश बारूपाल आदि ने शिविर की व्यवस्थाओं को संभाला। शिविर में सेवाएं देने पीबीएम अस्पताल बीकानेर से डॉ कालूराम परिहार के नेतृत्व में पहुंची टीम को आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। जुगल हटिला, मगनाराम केडली, चेतनराम लेखाला, गणेश तालनिया ने शिविर सफल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।