शहीद बिश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि: 71 यूनिट रक्तदान, वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग में काकड़ा और महिला वर्ग में कुदसू टीम रही विजेता
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। शहीद पुनमचंद बिश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार को हुआ। रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ। श्रद्धांजलि सभा में व रक्तदान शिविर में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, रोड़ा के ऋषिराजसिंह, पार्षद हंसराज जाणी, विनोद पूनिया, सुनील जाखड़, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, रामसिंह चरकड़ा, गंगाबिशन डेलू, शिवराज तर्ड, सरपंच गणपतराम गोदारा, नारायण जोशी, एड सुनील पूनिया, भंवरलाल लखारा, महावीर सारस्वत, रामप्रताप पटवारी, बनवारीलाल डेलू, रामनिवास पूनिया, मांगीलाल धारणिया, मुरली गोदारा श्रद्धांजलि अर्पित की।nnशूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न:- शहीद पुनमचंद बिश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित शुटिंग वॉलीबाल में काकड़ा ने 2-0 से नोखा स्पोर्टस क्लब को हराया। बेस्ट नेटर विकास काकड़ा रहे। बेस्ट शूटर सुन्दर काकड़ा रहे। मैन ऑफ द मैच अभिमन्यु पूनिया रहे। बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुदसू की टीम विजय रही। बेस्ट अटेक्ट विनिता रही। बेस्ट लिफ्टर दुर्गा कंवर रही। विजेता टीम को ट्रॉफी ऋषिराजसिंह, विनोद पूनिया, रामप्रताप पटवारी ने प्रदान की। रिछपाल फौजी, सुभाष भाम्भू, कुशालसिंह, कैलाश सारस्वत, छेलूसिंह, नारायण सोनी, हरिकिशन सोनी, सुरेश सोनी, तुलसी फौजी, सांवरमल भादू, रामनिवास, भागचंद भादू, भरत सहित कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे।