नोखा में पीपा क्षत्रिय समाज का चुनाव 25 को

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाने के पूर्व चुनाव अधिकारी ने संरक्षक मण्डल का गठन किया। जिसमें समाज के गोपाल बड़गुजर, चम्पालाल गोयल, मघाराम दैया, सुखाराम चौहान, जेठमल गोयल, श्यामसुन्दर दैया, गौरीशंकर गोयल को सदस्य मनोनीत किया गया। बुधवार को चुनाव अधिकारी मांगीलाल दैया ने संरक्षक मंडल के साथ बैठक कर अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया हेतु तारीखें घोषित की गई। मांगीलाल दैया ने बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक अध्यक्ष पद हेतु आवेदन, 19 से 22 दिसंबर तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, 23 से 25 दिसंबर तक दोपहर तीन बजे तक पर्चा वापिस लेने का समय रहेगा। निविर्रोध होने पर 25 दिसंबर को साढे तीन बजे अध्यक्ष की घोषणा की गई। दो या दो से से अधिक उम्मीदवार रहने पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। एक जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना के बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।nnवहीं दूसरी ओर श्री संत पीपा क्षत्रिय समाज सभा की बैठक रविवार को स्वास्तिक टॉवर, कटला चौक में आयोजित की गई थी। जिसमें लीलाधर गोयल अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तिफा दिया था, आनन-फानन में समाज सभा द्वारा इस्तिफा स्वीकार कर नया अध्यक्ष भीखमचंद गोयल को सर्वसम्मति से बना दिया गया। समाजसभा द्वारा बैठक की सूचना सभी सदस्यों को नहीं दिए जाने के कारण समाज सभा के सदस्यों ने उपरजिस्ट्रार, सहकारी समिति बीकानेर को पत्र भेजकर इस तरह से हुए असंवैधानिक तरीक से चुनाव प्रणाली पर रोक लगाकर उचित कार्यवाही की मांग की है। साथ ही भीखमचंद गोयल अध्यक्ष द्वारा बनायी गई, समस्त कार्यकारिणी को अप्रूवल करने पर रोक लगाने की मांग की।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page