नोखा पुलिस की कार्यवाही: शराब तस्करी के मामले में वंचित दो आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। भारी मात्रा में जब्त अवैध देशी शराब मामले में छह माह से फरार दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है व अवैध देशी शराब परिवहन करने में काम में ली बोलेरों गाड़ी को जब्त किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि थाना स्तर पर गठित टीम ने पिछले छह माह से फरार चल रहे आरोपी रोड़ा निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुन्दरलाल बिश्नोई, व मांगीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मामले में अवैध शराब परिवहन में प्रयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया। आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है। ज्ञात रहे 21 जून को एएसआई शौभाग्यसिंह को मुखबीर से इतला मिली कि रोड़ा निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुन्दरलाल बिश्नोई व मांगीलाल बिश्नोई अपनी बोलेरो गाडी में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब भरकर लाए जो रोड़ा गांव में स्थित एक खाली प्लॉट में डालकर गए है। जिस पर एएसआई सौभाग्यसिंह ने मौके पर पहुंचकर 49 पेटी अवैध देशी शराब को जब्त किया गया था व मामले की जांच एसआई भोलाराम कर रहे थे।nnये पुलिस टीम:- कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, सुरेश कुमार, राधेश्याम, संजयकुमार शामिल रहे।