महाराजा सूरजमल का 259वां बलिदान दिवस: महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर श्रदांजली सभा ओर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे की रायसर रोड़ स्थित वीर तेजा जाट विश्राम गृह में भरतपुर के संस्थापक राजा सूरजमल जी की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने महाराजा सूरजमल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दीपाराम जाट ने करते हुए युवाओं को बताया कि भरतपुर के पूर्व महाराजा ने अपने जीवन काल में जितने भी युद्ध किए उनमें वे विजेता बने जिसके बाद उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। नोखा पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में अनेक धार्मिक, सामाजिक कार्य किए असज समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। नोखा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किये थे उसमें उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। वीर तेजा जाट विश्राम गृह के किसनाराम सिद्धू ने कहा कि हमें महाराजा सूरजमल द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में वासुदेव सारण ने कहा कि महाराजा सूरजमल जी के जीवन और इतिहास का पाठ्यक्रम शिक्षा में शामिल करने के लिये समाज को प्रयास करने होंगे ताकि हमारी भावी पीढ़ी उनके द्वारा किये कार्यो से परिचित हो सके।nकिसान सलाहकार समिति अध्यक्ष भंवर लाल सारण ने कहा कि वर्तमान समय के नशे की बढ़ती प्रवर्ति से समाज के युवाओं को दूर करने और इस पर रोकथाम की आवश्यकता जताई। महाराजा सूरजमल सेना के जिला अध्यक्ष श्याम गोपाल जाट ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना होगा, युवाओं को शिक्षित करके आगे बढ़ाना होगा बालिका शिक्षा पर समाज को जोर देने की जरूरत है ताकि एक बेटी पढ़कर दो परिवारों को शिक्षित कर सके।nकार्यक्रम में 125 छात्र, छात्राओं ओर सरकारी सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।nइस अवसर पर जितेंद्र कस्वा, सीताराम भादू, मोडाराम सिंवर, मनोज डूडी, मदन सियाग, सुरजाराम लेघा, जोगाराम भादू, मुरली गोदारा, भींवराज ढाका, भंवर सियाग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।