नोखा में दंगल कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे में रविवार को राठी स्कूल के पीछे मैदान में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता घमासान देखने को मिला। दामोदर पारीक ने बताया कि राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता के घमासान में कुल 25 टीमो ने भाग लिया। कस्बे में पहली बार पुरुष व महिला वर्ग की दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।nn


