पंचायत समिति सदस्यों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन:मासिक न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए करने की मांग
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। नोखा उपखंड के पांचू पंचायत समिति के सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की त्रिस्तरीय व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग पंचायत समिति सदस्यों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है और न ही उन्हें अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं।
n
पंस सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में मतदाताओं को सुविधाएं प्रदान करने का अधिकार नहीं है। वे मात्र साधारण सभा की बैठक का कोरम पूर्ति करने के लिए साधन मात्र बनकर रह जाते हैं। पंस सदस्य जयपाल भादू व हिम्मताराम राहड़ ने कहा कि पंस सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र सरपंच से बड़ा होता है, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
n
ज्ञापन में सरपंच, प्रधान व जिला प्रमुख की भांति पंस सदस्यों को भी प्रशासनिक अधिकार देने, सदस्य को उसके निर्वाचन क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि वाली योजनाओं में विकास कराने के लिए निर्धारित राशि अनुपात में उपलब्ध कराने, अपने वार्ड के पंस मद से विकास कार्य स्वीकृत कराने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा प्रपत्र पांच में दिए अनिवार्यता को हटाने, पंस सदस्यों का मासिक न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए करने की मांग की गई। इस दौरान भैरुसिंह, डूंगरराम, रामरतन, लक्ष्मी देवी, कुनीदेवी, ममता ने ज्ञापन दिया गया।