मोहनपुरा में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन: 5100 रुपए गौ सेवार्थ राशि गौशाला में की भेंट, प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए भक्त
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के मोहनपुरा टंकी के पास जन सहयोग से चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को कथा का विभिन्न प्रसंग सुनाकर भाव विभोर कर दिया। कथा के अंतिम दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा तथा कथा वाचक सांवरमल शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुये कई प्रसंगों का भक्तों को श्रवण कराया। कथा में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर पहुंचे व कथा का रसपान किया। पालिकाध्यक्ष का वार्ड पार्षद राधेश्याम लखोटिया और ओमप्रकाश बिश्नोई ने साफा व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया तथा कथा में आए गए गौ दान की राशि 5100 रुपए को मोहनपुरा गोशाला में लालचंद उपाध्याय को भेट की। इस दौरान मोहित जोशी, राम सिंह चरकड़ा, श्रवण जोशी, जयकरण चारण, राधेश्याम सोनी, किसन तापड़िया महादेव नाई तथा अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
nn