कृषक उपहार योजना:कूपनों की निकाली लॉटरी, किसानों ने जीते नगद पुरस्कार
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। कृषि उपज मंडी समिति नोखा के कार्यालय में कृषक उपहार योजना के कूपनों की लॉटरी मंगलवार शाम को निकाली गयी। जिसमें नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता, मंडी सचिव रामलाल जाट, कृषि विपणन विभाग के उपनिदेशक चुन्नीलाल स्वामी, नायब तहसीलदार रामलाल भाम्भू, शिवकुमार डेलू, रामदयाल सारण, अशोक सारण, मंडी स्टाफ, क्षेत्र के प्रगतिशील किसान, व्यापारी और लोग मौजद रहे।
n
कृषि उपज मंडी समिति सचिव रामलाल जाट ने कृषक उपहार योजना के बारे में बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार और 10हजार रुपए का पुरस्कार है। लॉटरी में प्रथम पुरस्कार के विजेता सुखाराम बांधनू, द्वितीय पुरस्कार के विजेता रामचन्द्र सुरपुरा, तृतीय पुरस्कार के विजेता किरताराम साधासर रहें। सचिव रामलाल जाट ने आभार व्यक्त किया।
n
कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के तहत राज्य के कृषकों के लिए कृषक उपहार योजना लागू की है। जिसके तहत किसानों को मंडी में जारी कर उपहार दिए जा रहे है। मंडी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क ई-उपहार कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किए गए थे।