बीकानेर में मिले कोरोना पोजीटिव:- कोरोना की दस्तक से बीकानेर में फिर बरती जाने लगी सतर्कता, रोजाना मिल रहे पॉजिटिव केस

नोखा टाईम्स न्यूज, बीकानेर।। राजस्थान के बीकानेर में कोरोना वायरस ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव आए। सीएमएचओ डॉ अबरार पवार के अनुसार एक पुरुष और एक महिला पॉजिटिव आए हैं। भगवानपुरा के पास 30 साल का युवक पॉजिटिव आया है जो घर में आइसोलेटेड है। स्वास्थ्य विभाग ने जब इस युवक की ट्रैवल हिस्ट्री जानी तो पता चला कि वो हनुमानगढ़ गया था और वहां से वापस आया तो पॉजिटिव पाया गया। वहीं, दूसरी तरफ देशनोक की 33 वर्षीय एक महिला पॉजिटिव मिली है। हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यहां अभी तक तीन पॉजिटिव मरीज आए हैं।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के अचानक बढ़े मामले कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं। इस समय ज्यादातर मामले एसिंपटोमेटिक है और घर पर ही रह कर ठीक हो जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव और बारिश के कारण गर्मी में भी सर्दी के अहसास से वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। इसका भी असर कोविड-19 के रूप में देखा जा रहा है।nnस्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट:- कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना का जोखिम बढ़ा है। बीते कुछ दिनों में कई राज्यों से कोरोना मामलों में वृद्धि की खबरें आई हैं। संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page