व्यक्ति के कूएं में गिरने की सूचना पर पहुँचा प्रशासन, शव निकाला, गुमशुदगी दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ जसरासर. जसरासर थाना क्षेत्र के गांव मूंदड़ की उत्तर रोही में एक व्यक्ति के खुले कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मूंदड़ गांव से दो किमी दक्षिण रोही में एक खुले कुएं में दुर्गंध आने पर ग्रामीण एक एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी व्यक्ति के कुएं में गिरने से मौत हो गई और ज्यादा दिन होने के कारण शव से बदबू आने लगी है। इसकी सूचना मिलने पर जसरासर थाने से एएसआई भंवरदान पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा तो कुएं से बदबू आ रही थी। इस दौरान कुएं में देखने की कोशिश की लेकिन कुएं अधिक गहरा होने के कारण अंदर कुछ नहीं दिखा। इसके बाद बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम को मूंदड़ पहुंची। इस दौरान कुएं में गिरे व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। शव की पहचान श्रवणराम नायक निवासी मूंडासर श्रीबालाजी नागौर के रूप में हुई।nnगुमशुदगी दर्ज nnग्रामीणों में बताया कि श्रवणराम नायक का ससुराल मूंदड में है। वह 14 मार्च को शादी में ससुराल मुंदड़ आया था और बिना बताए रात को अचानक गायब होने पर लोगों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो 19 मार्च को जसरासर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को कुएं में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नोखा की मोर्चरी में रखवाया है।nn फैली अफवाहnnजसरासर पुलिस व ग्रामीण रोही में बने खुले कुएं के पास पहुंचे तो भीड़ एकत्रित हो गई व आसपास क्षेत्र में दिनभर चर्चा व अफवाह चलती रही।